हाथरस, अगस्त 18 -- पूर्व चेयरमैन के बेटे को पीट-पीटकर किया लहूलुहान - कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बेलनशाह कोठी का मामला - शिकायत के बाद पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में कराया उपचार हाथरस, संवाददाता। शहर के मोहल्ला बेलनशाह कोठी निवासी पूर्व चेयरमैन के बेटे के साथ मोहल्ले के कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। मारपीट करने वाले बेटे से रुपए भी छीन ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बेलनशाह कोठी निवासी पूर्व चेयरमैन वासुदेव माहौर के बेटे रोहित से मोहल्ले के कुछ युवकों की जन्माष्ठमी के चंदे को लेकर कहासुनी हो गई। तब तो मामले को शांत करा दिया गया। आरोप है कि सुबह मोहल्ले के युवकों ने रोहित को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में रोहित लहूलुहान...