शामली, जून 6 -- गुरुवार को नगर पालिका सभागार में पालिका के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता की पत्नी सुमन गुप्ता के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। व वार्ड संख्या-12 से निर्वाचित सभासद आशीष गुप्ता माता एवं पूर्व चेयरमैन की पत्नी सुमन 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा शोकसभा में सुमन गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर, शान्ति पाठ के पश्चात पुष्पाजलि अर्पण कर शोकसभा का समापन किया गया। इस अवसर पर ईओ विनोद कुमार सोलंकी, सभासद विनोद तोमर, सभासद रोबिन गर्ग, सभासद अजीत निर्वाल, सभासद अरविन्द खटीक, सभासद रामनिवास सैनी, सभासदपति पंकज गुप्ता, गुलजार मंसूरी, इखलाक कुरैशी, सन्दीप कुमार, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैन...