रुडकी, जुलाई 20 -- नगर पालिका के पूर्व सभासद ने पूर्व चेयरमैन और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रविवार को तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूर्व सभासद मोहल्ला किलां निवासी मोहम्मद शफी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे नगर पालिका में हरेला पर्व के बचे पौधे लेने के लिए गए थे। उन्होंने पहले दिए गए सड़क और नालियों के निर्माण प्रस्तावों की जानकारी लेने के लिए जेई और अन्य अधिकारियों से बात की। वहां नगर पालिका परिसर में पूर्व चेयरमैन इस्लाम चौधरी और अन्य लोग मौजूद थे। वे चेयरमैन के कमरे में गए तो इस्लाम चौधरी और उनके समर्थकों ने उन्हें अपशब्द कहना शुरू किया और हमला करने की कोशिश की। आर...