मुजफ्फर नगर, मई 3 -- लोक आयुक्त ने नगर पंचायत में हुए विकास कार्यो तथा सामानों की खरीददारी करने में धांधलेबाजी करने की शिकायत पर सुनवाई करते हुए नगर पंचायत के पूर्व दो चेयरमैन यनेश तंवर व प्रवेंद्र भड़ाना को दोषी मानते हुए जुर्माना किया था। लोक आयुक्त ने जिलाधिकारी को इन दोनों पूर्व चेयरमैनों से जुर्माने की रकम की वसूली करने के आदेश जारी किए थे। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने स्थगनादेश दिया है। जिससे जुर्माने की रकम नहीं वसूली जाएगी। यह जानकारी पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर ने दी है। कस्बे के पूर्व सभासद नवनीत कांबोज पुत्र शिवकुमार ने दो वर्ष पूर्व लोक आयुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर और प्रवेंद्र भड़ाना ने विकास कार्यो तथा नगर पंचायत के लिए खरीदे गए सामानों में काफी धांधलेबाजी की है। दो माह पूर्...