पटना, मई 23 -- धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी और लिपिक के खिलाफ सिविल सर्जन ने गुरुवार को जांच के आदेश दिये हैं। सिविल सर्जन ने जांच के लिए एक टीम भी गठित की है। पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी और लिपिक राजीव कुमार के खिलाफ ड्यूटी से गायब रहने वाले स्वास्थकर्मियों को रिश्वत लेकर वेतन भुगतान कराने का आरोप है। इस मामले में वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने बुधवार को तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी और लिपिक राजीव कुमार के खिलाफ मामला उजागर करते हुए सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी, क्षेत्रीय उप निदेशक, पटना राज्य स्वास्थ विभाग और लोक शिकायत में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधकारी डॉ. धनंजय कुमार ने ...