सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- महिला स्वास्थ्य कर्मी से पूर्व चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने का मामला चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ हो रही जांच: सीएमओ लंभुआ, संवाददाता महिला स्वास्थ्य कर्मी से पूर्व चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के मामले में पीड़ित महिला स्वास्थ्य कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उधर सीएमओ ने बताया कि पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' ऐसे किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लंभुआ तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल सिंह का कुछ दिन पहले एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ था। चिकित्सा अधीक्षक ने ऑडियो मे...