अल्मोड़ा, अप्रैल 14 -- बीते दिनों सड़क किनारे खड़ी कार में आग लगने के मामले में नया मोड़ आया है। कार स्वामी ने अपने पुराने चालक पर रंजिशन कार में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पल्यूड़ा निवासी ईश्वरी कुमार ने तहरीर दी है। कहना है कि सनी भारती नामक व्यक्ति नौ माह से उनकी कार चला रहा था। कार का इंश्योरेंश खत्म होने के बाद भी वह संचालन करता रहा। कभी किस्त भी जमा नहीं की। इस पर उन्होंने उससे कार मांगकर अपने निवास स्थान पल्यूड़ा में खड़ी कर दी। आरोप लगाया कि 30 मार्च की सुबह आरोपी ने रंजिशन उनकी कार में आग लगा दी। आरोपी को ही पता था कि उनकी कार कार इंश्योरेंस नहीं है। इससे उन्हें काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई कर कार की पूरी रकम दिलाने की मांग की है। एसओ कश्मीर सिंह ...