नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। टीम के ऐलान में सबसे चौंका देने वाली बात शुभमन गिल को ड्रॉप करना रही। इस साल एशिया कप 2025 में शुभमन गिल की अचानक टी20 टीम में एंट्री हुई थी, उन्हें लगातार संजू सैमसन की जगह ओपनिंग स्लॉट पर मौके दिए जा रहे थे, यहां तक उन्हें टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था। जिसे देखने के बाद बातें हो रही थी कि बीसीसीआई शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट कप्तान बनाने की तैयारी कर रहा है। मगर गिल के बल्ले ने निराश किया, उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकले जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अंत में मुश्किल फैसला लेते हुए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को ड्रॉप कर, टीम कॉम्बिनेशन को वापस दुरुस्त करने का फैसला किया। यह भी पढ़ें- 2025 में किसने बनाए सबसे ज्यादा...