नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन करीब 10 साल से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। हालांकि लगातार टीम के साथ बने रहने के बावजूद उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम मौके मिले हैं। कई बार उनको स्क्वॉड में नहीं शामिल करने पर फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए हैं। भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा होने के बावजूद मौकों की कमी झेलने वाले खिलाड़ियों की सूची लंबी है और टीम में मौजूद खिलाड़ी भी इसका शिकार हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सेलेक्शन कमिटी के पूर्व चेयरमैन क्रिस श्रीकांत का मानना ​​है कि संजू सैमसन मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनलकी खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक संजू को भारतीय टी20 टीम में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। शुभमन गिल के टीम में आने से उन्हें अभिषेक शर्मा क...