मऊ, मार्च 2 -- नदवासराय (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेवरिडीह के समीप चौराहे के पास ग्राम पंचायत हमीदपुर निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि को शुक्रवार की शाम को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने एक पेड़ से रस्सी में बांधने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के आने के बाद बदमाश भाग निकले। घटना के बाबत पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थाने में दी गई तहरीर में घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हमीदपुर निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सालिम खान बताया कि वह शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर घर से नदवासराय की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने रेवरिडीह के समीप चौराहे पर उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। बदमाशों ...