गोरखपुर, अगस्त 30 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। गोविंदपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान प्रयाग सिंह, सचिव शिव प्रकाश साहू और जेई सभाजीत पाण्डेय के खिलाफ डीएम के आदेश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवनींद्र तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में गोविंदपुर गांव के बौलिया पुलिया के मरम्मत और रखरखाव निर्माण के नाम पर तत्कालीन ग्राम प्रधान प्रयाग सिंह द्वारा 82732 रुपए का अपव्यय किया गया। इसकी शिकायत गांव के देवेंद्र बहादुर सिंह ने जिले के अधिकारियों से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच समिति बनाकर गांव में जाकर मौके की जांच की गई तो शिकायतकर्ता की शिकायत सही मिली। ऐसे में जांच कमेटी ने अपनी जांच में ग्राम प्रधान, सचिव और जेई को बराबर का दोषी मानते हुए रिपोर्ट सौंपी थी। जा...