नई दिल्ली, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में खाद्यान्न घोटाले में ऐक्शन हुआ है। घोटाले के आरोपी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी को अखरी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू की वाराणसी शाखा ने की। आरोप ग्राम पंचायत अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। आरोपी सूरश्याम सिंह की सेवानिवृत्ति सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पद से हुई। वह मिर्जापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव का मूल निवासी है। वर्तमान में अखरी के विशालनगर (उपासना नगर) में मकान बनवाकर रह रहा था। प्रकरण के अनुसार, संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में वर्ष 2002 से 2005 के बीच बलिया जिले के बांसडीह ब्लॉक के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्म...