बागपत, अक्टूबर 2 -- बावली गांव से दो दिन पूर्व लापता हुआ युवक का शव गुरुवार सुबह नगर स्थित जनता वैदिक कॉलेज में डेयरी विभाग के पास बने होद में पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आंशका जाहिर की है। मृतक युवक के ताऊ यूपी सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं जबकि चचेरी बहन राजस्थान में एसडीएम हैं। बताया गया कि नगर के जनता वैदिक कॉलेज में डेयरी विभाग के पास बने होद में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ था। सुबह करीब 7 बजे कॉलेज में मॉर्निंग वॉक को आए लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को होद से निकालकर उसकी जांच की। उसके पास मिले मोबाइल फोन के जरीए मृतक की पहचान संयम पुत्र वीरेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी बावली के रूप में हुई है। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने बत...