मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 में भाग लेने को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दो एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। 5 से 14 नवम्बर तक आईटीएम विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर में यह आयोजित होना है। इसमें भाग लेने के लिए रामेश्वर महाविद्यालय के स्वयंसेवक साहिल रजा और एमजेके महाविद्यालय, पश्चिम चम्पारण की स्वयंसेविका अर्पिता रानी का चयन किया गया है। यह चयन महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया के आधार पर किया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वयंसेवकों एवं उनके कार्यक्रम पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए एनएसएस कोऑर्डिनेटर को भी बधाई दी। कुलपति ने कहा कि प्रीआरडी कैंप के लिए चयन होना एक स्वयंसेवक के लिए गर्व की बात है और यह राष्ट्रीय सेवा योजना के ...