सहारनपुर, जनवरी 2 -- गंगोह के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र ओलरी को अनुशासनहीनता व पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की मीटिंगों में उपस्थित नही होने पर और बार-बार समझाने के बाद भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर नरेंद्र ओलरी को 28 दिसंबर को पदमुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद 29 दिसंबर को नरेन्द्र ओलरी द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें कुछ सैक्टर अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का नाम उनकी सहमति के बिना लिखा गया बताया गया। जांच करने के बाद सभी ने कहा कि हम बहुजन समाज पार्टी के साथ है एवं पार्टी में अपनी पूर्ण निष्ठा रखते हैं। नरेन्द्र ओलरी के इस कृत्य से पार्टी की छवि धुमिल हुई है। अतः पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार नरेन्द...