आगरा, मार्च 9 -- उत्तर भारत के जाने-माने प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने परिवार सहित बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। रावतपाड़ा स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे पूर्व क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले का मंदिर के महंत योगेश पुरी ने अभिनंदन कर जलाभिषेक कराया। मंदिर के महंत ने मंत्रोचार के साथ वैदिक रीति रिवाज से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर भारतीय टीम के विश्व विजेता होने की कामना की। इस अवसर पर अनिल कुंबले ने कहा मुझे आगरा आकर पता चला कि आगरा में प्राचीनतम श्री मनकामेश्वर महादेव विराजमान हैं। जिनके दर्शन मात्र से भक्तों का कल्याण होता है। इस शुभ घड़ी पर मैं भारतीय टीम के विश्व विजेता होने की कामना करता हूं। उन्होंने मंदिर के महंत से आशीर्वचन लेते हुए विश्व कल्याण की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान...