मुजफ्फर नगर, मई 2 -- थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व प्रधान लियाकत के घर धारा 84 बीएनएसएस का नोटिस चस्पा किया है। इंस्पेक्टर जयकिशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार दोपहर ग्राम न्यामू पहुंची जहां लियाकत पूर्व प्रधान के मकान व सार्वजनिक स्थलों पर ढोल-नगाड़े बजवाकर मुनादी कराई।एवं नोटिस चस्पा किया। चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयकिशोर सिंह व एसआई अंसारुल हक हाशमी, एसआई कौशलेन्द्र आदि ने फरार चल रहे चर्चित अभियुक्त लियाकत उर्फ नानू व गुलजार पुत्र लियाकत निवासी न्यामू के घर धारा 84 बीएनएसएस का नोटिस चस्पा किया है। चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि लियाकत पर 22 मुकदमे दर्ज हैं और वह चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। साथ ही उनके पुत्र गुलजार पर भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। लॉकडाउन के दौरान 2 मई 2019-20 मे गांव न्यामू म...