रायबरेली, अप्रैल 10 -- रायबरेली,संवाददाता। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने मौनी मोहल्ला के रहने वाले मृतक अतुल तिवारी के पिता और मां से मिलकर ढाढ़स बंधाया और हत्याकांड के तीन फरार आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड है आरोपी बक्से नहीं जाएंगे। बुधवार को सरेनी बाजार के मोहल्ले के रहने वाले अतुल तिवारी की हत्या किए जाने के बाद मृतक के पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अतुल तिवारी के पिता राजेंद्र तिवारी और मां सुशीला तिवारी से मिलकर कहा कि अतुल के दो बच्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी और दोनों की शिक्षा की की भी जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कोतवाल शिवाकांत पांडे को तीन नामजद फरार आरोपियों की दो दिन में गिरफ्तार करने की बात कही तथा नाली के व...