विकासनगर, अक्टूबर 12 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। रविवार को हरबर्टपुर चौक पर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नशा छोड़ो, भारत जोड़ो अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अभियान की शुरुआत पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसलिए हर व्यक्ति को इसकी रोकथाम में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है और कांग्रेस पार्टी समाज में जागरूकता फैलाने व युवाओं को सही दिशा देने के लिए जनआंदोलन का स्वरूप देने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर चौक से पोंटा रोड तक रैली निकालकर लोगों को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपना...