देहरादून, नवम्बर 1 -- नई टिहरी। पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में बमुण्ड और उदयकोट पट्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने विकास के मुद्दों को लेकर एकजुट होने का संकल्प लिया और कहा कि एक दूसरे के सहयोग से विकास कार्यों को किया जाएगा। चंबा-मसूरी रोड स्थित चौखाल में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में बमुण्ड पट्टी और उदयकोट पट्टी के 14 प्रधानों और 6 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कार्यक्रम संयोजकों के सहयोग से सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि विकास की मुद्दों पर सभी को एकजुट होना चाहिए और आपसी सहयोग से विक...