बागेश्वर, मार्च 3 -- कांडा। सिमालय गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्र में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीणों को सड़क सुविधा देने का वादा किया था। उसी वादे की याद उन्हें दिलाई जा रही है। सड़क के अभाव में उन्हें आज भी मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। वह लंबे समय से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशासक दीपा पाठक, मुकेश पाठक, हरीश पंत, माधवानंद पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...