कोटद्वार, सितम्बर 7 -- कोटद्वार नगर निगम के विभिन्न वार्डों की महिलाओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात कर राशन कार्ड सत्यापन सहित अन्य कार्यों में आ रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिस पर पूर्व मंत्री ने महिलाओं को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। रविवार को निगम के पदमपुर, शिवपुर काशीरामपुर व कौड़िया सहित अन्य वार्डों की महिलाएं पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंची और उनके समक्ष समस्याओं को रखा। महिलाओं ने प्रमुख रूप से राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया में हो रही कठिनाई, पेयजल लाइन बिछाने के कारण सड़कों का टूटना व गड्ढों में बदल जाना तथा बंदरों के आतंक से हो रही परेशानी को पूर्व मंत्री के समक्ष उठाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया गया है कि आमजन को बार-बार ...