कोटद्वार, मार्च 3 -- नगर के विभिन्न वार्डों में आमजन से जुड़ीं समस्याओं को लेकर महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की। जिस पर पूर्व मंत्री ने प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समाधान का आश्वासन दिया। काशीरामपुर क्षेत्र से आई रजनी देवी, ललिता देवी, सीमा चौहान, अदिति बिंजोला, रश्मि शर्मा, सरिता रावत, बबली नेगी और ललिता कंडवाल ने बताया कि क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन की समस्या बनी हुई है। पाइप लाइन नहीं होने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने पाइप लाइन बनवाने और पानी के कनेक्शन जारी कराने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि बिजली के खंभे काफी फासले में लगे हैं। जिससे तार लटके रहते हैं और आंधी आने पर तार टूट जाते हैं। कहा कि बिजली गुल होने के साथ ही दुर्घटना का भी डर बना रहता ह...