महोबा, नवम्बर 18 -- अजनर,संवाददाता। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व क कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुंदेलखंड में सियासी जमीन खोजने के लिए यात्रा निकाल रहे है। विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को अजनर क्षेत्र में युवाओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इन दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य बुंदेलखंड में सियासी जमीन तैयार करने की तैयारी कर रहे है। मंगलवार को वह बेलाताल निवासी लालदास कुशवाहा के यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अजनर निवासी लोकेंद्र कुशवाहा के यहां तुलादान कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे मगर बस स्टैंड के पास युवाओं ने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। काले झंडे दिखाने के बाद काफिला मप्र की ओर कूच कर गया। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों को लेकर सु...