सीवान, जुलाई 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ स्थित एक मॉल के समीप पूर्व के विवाद का लेकर हमलावरों ने चाकू घोंपकर शनिवार को दिनदहाड़े रवि कुमार की हत्या कर दी। इस मामले में मृतक के पिता हृदयानंद प्रसाद ने स्थानीय थाने में पांच नामजद सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। आरोपितों में बड़हरिया थाना क्षेत्र के मान्साहाता निवासी प्रभु यादव का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, भीम यादव का 21 वर्षीय पुत्र आकाश यादव, सुमन यादव का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार यादव, बलिस्टर यादव का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर निवासी फुलमोहम्मद का पुत्र समीर अंसारी व अज्ञात चार युवक शामिल हैं। वहीं, पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। मृतक के पिता ने पुल...