सीवान, मार्च 22 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिरसांव मठियां गांव में पूर्व के विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायलों का इलाज सीएचसी दरौंदा में कराया गया। इस मामलें में दोनों पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है। सिरसाव मठिया निवासी धर्मेंद्र साह की पत्नी के अनिता देवी के आवेदन पर दर्ज एफआईआर में 8 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से गोपाल यादव के आवेदन पर दर्ज एफआईआर में भी 8 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...