छपरा, जुलाई 28 -- छपरा। भगवानबाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर सुबोध सिंह व बजरंगी मियां के द्वारा नई बाजार के मुन्ना खान के पुत्र सेराज के के साथ गाली-गलौज व झड़प की गयी। इसके बाद सुबोध सिंह द्वारा सेराज खान को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया । आस-पास के लोगों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही भगवानबाजार पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया और जख्मी का फर्दबयान दर्ज किया गया। जख्मी के फर्दबयान के आधार पर 02 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध भगवानबाजार थाना में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त बजरंगी व सुबोध को 04 घंटे की भीतर गिरफ्तार कर लिया गया...