छपरा, सितम्बर 1 -- दरियापुर।डेरनी थाना क्षेत्र के खोजौली में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।फिर शव को खोजौली मठ के पास एक खेत में फेंक दिया।मृतक 20 वर्षीय रौशन कुमार खोजौली गांव के ही संजय सिंह का पुत्र था।घटना रविवार की देर शाम की है।खेत में शव मिलने के बाद वहां सनसनी फैल गई।काफी संख्या में वहां लोग जुट गए।उसी में से किसी ने युवक की पहचान की।फिर परिजनों को सूचना दी।परिजन वहां पहुंचे और रौशन का शव देख सन्न रह गए।चीख पुकार मच गई।सूचना मिलते ही परसा पुलिस व डेरनी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी मौके पर पहुंची।उसके बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया।देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है।घटना का कारण लड़कों के दो गुट के बीच विवाद बताया जा रहा है।इस संबंध में मृतक के पिता के फर्द बयान पर दो लोगों को नामजद व 15 ...