मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कलवारी निवासी सुमित्रा देवी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने सुमित्रा देवी के बयान पर राजू कुमार व अंकित कुमार समेत एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपित राजू व अंकित को बुधवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गोली मारने का कारण सुमित्रा देवी के पुत्र रोहित कुमार के साथ आरोपितों का पूर्व से विवाद बताया जा रहा है। बीते मार्च में रोहित कुमार समेत अन्य लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया गया था। इसमें फिलहाल वह बेल पर है। रोहित ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके परिवार के सदस्य को गोली मारने की धमकी दी गई थी। इधर, दोनों आरोपितों के परिजनों ने रोहित द्वारा ...