मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के पानाछपरा गांव में शुक्रवार को पूर्व के विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तलवार व कट्टा बरामद किया है। मामले को लेकर दोनों गुटों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...