आरा, नवम्बर 12 -- आरा, हि.सं.। जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव के समीप बुधवार की शाम पूर्व के विवाद में एक युवक ने एक राजमिस्त्री पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें राजमिस्त्री की नाक कट गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी राजमिस्त्री चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव निवासी श्रद्धानंद राम का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी सोनू कुमार ने बताया कि बिछिआंव गांव निवासी कुंदन नामक युवक से कुछ दिन पूर्व उसका झगड़ा हुआ था। बुधवार की शाम वह अपने ननिहाल पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा गांव जा रहा था। उसी दौरान बिछियांव गांव स्थित बरखंडी बाबा के समीप कुंदन आ धमका और उससे उलझ गया। उसी दौरान उसने चाकू से उसकी नाक पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बहरहाल पुलिस अपन...