हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के नगरगामा में पूर्व के विवाद में दरवाजे पर चढ़कर बदमाशों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड, तलवार से मारपीट कर आधा दर्जन व्यक्ति को घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को एनएमसीएच रेफर कर दिया। एनएमसीएच में घायल को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां घायल का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। मारपीट में नीतीश कुमार,मंजू देवी,बिजेस कुमार,चांदनी कुमारी, चंदन कुमार सहित सात व्यक्ति घायल हो गए।‌ घटना के संबंध में घायल नगरगामा निवासी फकीरा राय ने...