सीवान, फरवरी 11 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसैनगंज चट्टी पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हुसैनगंज अठघरवा निवासी दो युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें हुसैनगंज अठघरवा निवासी एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इस संबंध में हुसैनगंज थाने में पीड़ित घायल युवक ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया कि रविवार को सुबह सात बजे जब वो अपनी दुकान का समान लेने बाइक से अपने दोस्त के साथ सीवान जा रहा था तभी ख़ैरांटी मोड के पास 20 की संख्या में युवकों एवं कुछ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और मोटरसाइकिल से उतारकर मारने लगे। फिर अपहरण कर जान से मार देने की नियत से एक घर में बंद कर दिए जहां से उसका दोस्त किसी तरह भाग निकला। वहीं बुरी तरह मारपीट की गई और उसका पैर तोड़ दिया गया...