सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- पुपरी। पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में वश्विनाथपुर के विनोद राम का पुत्र जय बहादुर कुमार व बछारपुर के श्याम साह का पुत्र ललन साह शामिल हैं। उक्त दोनों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया हैं। जानकारी के अनुसार बछारपुर के ललन साह नशे में धूत होकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इसके जवाब में परिवार के सदस्यों ने भी ललन की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने ललन साह व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। इसे बाद में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...