हाजीपुर, जून 5 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाने क्षेत्र के रामभद्र स्थित चाई टोला के पास पूर्व को विवाद को लेकर मारपीट किया गया। मारपीट की घटना की सूचना मिलती है नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के चाई टोला निवासी सुरेश महतो के पुत्र शिव महतो एवं उसकी पत्नी चंपा देवी बताई है। पुलिस दोनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व को विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ है। मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...