गोपालगंज, मई 23 -- विजयीपुर l एक संवाददाता स्थसानीय थाने के लाला के बेलवा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर 19 मई की रात में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष की फूल कुमारी का सिर फट गया । बचाने आए कारतूस वारी को भी चाकू व लाठी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। मामले में फूल कुमारी ने उपेंद्र बारी व इन्दू देवी के विरुद्ध मारपीट व गहना छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर से उपेन्द्रबारी ने मल्लू बारी वकारतूस बारी सहित पांच के विरुद्ध मारपीट एवं मंगलसूत्र छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ----- चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी विजयीपुर l एक संवाददाता विजयीपुर थाने के लाला के बेलवा गांव की कान्ती देवी ने अपने पति सहित चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी कराई है। पीड़ि...