किशनगंज, मार्च 10 -- किशनगंज। संवाददाता होली पर्व को लेकर शरब की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है।जिसमें मद्य निषेध के तहत शराब की तस्करी मामले में पूर्व में जो भी आरोपित थे उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए ऐसे व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है।ऐसे आरोपितों की वर्तमान गतिविधि की पड़ताल भी थानाध्यक्ष करेंगे।वर्तमान में इनकी स्थिति क्या है। शराब तस्करी में शामिल है या नहीं।होली पर शराब की तस्करी न हो इसके लिए किशनगंज पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाएगी।डॉग स्क्वायड की टीम के मदद से एएलटीएफ की टीम सघन छापेमारी अभियान चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...