झांसी, नवम्बर 25 -- एआईआर की आखिरी तिथि को बढ़वाने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने प्रेसवार्ता करते हुए मांग की है और कहा कि लोग बहुत चिंतित है। कहा कि लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सरकार से मांग की है कि वह आखिरी तिथि को बढ़ा दे। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एसआईआर के संबंध में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 है उसको बढ़ाया जाए। कहा कि एसआईआर को लेकर बहुत चिंतित हैं। जनता में भय का माहौल है इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि तारीख को आगे बढ़ाया जिससे कि शहर वासियों को कुछ समय मिल सके। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि एसआईआर को लेकर जो बी एल ओ घर-घर जाना चाहिए वह नहीं पहुंच रहे हैं। फॉर्म भरने की जो अंतिम तिथि 4 दिसंबर है उसको भी बढ़ाया जाए। मांग की है कि बी एल ओ लोगों को सही जानकारी दें और फॉर्म भरने में...