मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- सरधना के गांव ज्वालागढ़ में मुजफ्फरनगर शहर निवासी सोनू कश्यप की हत्याकांड प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है। गत दिवस जहां आसपा के सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने परिजनों से मिलने नहीं दिया वहीं बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को मेरठ पुलिस ने ज्वालागढ़ जाने से रोक दिया। काफी जद्दोजहद करने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री को दादरी में पीड़ित परिवार से मुलाकात कराई गई। डॉ. संजीव बालियान ने पीड़ित मां-बहन को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की वहीं पुलिस से निष्पक्ष जांच, शासने से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उधर सपा सांसद हरेन्द्र मलिक को भी उनके आवास पर ही रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह किसी तरह अपने समर्थकों के साथ स्थानीय आबकारी मोहल्ले पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से शोक संवेदना व्यक्त कर न्याय दिलाने का भरोसा दिल...