लखीसराय, अगस्त 21 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। पूर्व केन्द्रीय भाजपा मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज के बुधवार को यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इनके साथ पूर्व विधायक तथा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल,प्रो.शमसी भी थे। भाजपा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार झा की अगुवाई में इन भाजपा नेताओं का स्वागत शशिभूषण शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयशंकर पांडेय,अनुज सिंह,मनोज सिंह, राम भक्त अमन कुमार,विपिन गुप्ता,अंगद कुमार सिंह आदि थे। नगर परिषद के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर के सभागार में इन सब का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। संवाददाताओं के साथ प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि लखीसराय जिला की ओर से यहां यह कार्यक्रम कर रहे हैं और इसके बाद शेखपुरा समेत राज्य के अन्य जिलों की यात्रा पर रहेंगे। उन्होंने लोकसभा में...