पिथौरागढ़, जुलाई 20 -- पिथौरागढ़। चीन दार्चिन में घोड़े से गिरकर घायल हुई पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री लेखी मानसरोवर यात्रा बीच में छोड़ वापस लौट आई हैं। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब दार्चिन से चीनी सैनिक उन्हें लिपूलेख दर्रे तक लेकर आए। यहां से आईटीबीपी के जवान पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री को लेकर नाभीढांग होते हुए करीब एक बजे के बीच गुंजी पहुंचे। यहां आईटीबीपी के चिकित्सकों ने लेखी की स्वास्थ्य जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...