मुजफ्फर नगर, मई 28 -- रविवार को कस्बे की आदर्श कॉलोनी निवासी मोहित पुत्र मुकेश सिंह व उसके दोस्त गांव तालड़ा निवासी शुभम पुत्र राजेंद्र सिंह की चितौड़ा गंगनहर पर रेलिंग से बाइक टकराने मौत हो गई थी। बुधवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान कार्यकर्ताओं के साथ मृतकों के घर पर पहुंचे। पूर्व मंत्री ने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, यनेश तंवर, एलडीबी बैंक के अध्यक्ष बृजेश रस्तोगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, रजनीश सैनी, सभासद विकास गुप्ता, सुनील कश्यप, प्रदीप राणा, कैलाश सैनी, सभासद सुशील कुमार आदि...