बुलंदशहर, जून 8 -- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ. छत्रपाल सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। विदित हो कि छत्रपाल सिंह का 26 मई को और उनकी पत्नी उर्मिला देवी का 2 जून को बीमारी के चलते निधन हो गया था। शनिवार की सुबह टीचर्स कॉलोनी स्थित आवास पर हवन हुआ। स्नेहा गार्डन में श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी हुई। उनके पुत्र हेमंत लोधी को पगड़ी बांधी गई। श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि डा.छत्रपाल सिंह सरल, सहज, विनम्र राजनेता थे। पार्टी को उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि डॉ. छत्रपाल सिंह के निधन से गहरा आघात पहुंचा है। इस दौरान क्षेत्रीय अध्य...