छपरा, फरवरी 23 -- एकमा। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम बहादुर सिंह की 20वीं पुण्यतिथि एकमा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। उनके पुत्र इंजीनियर संजय सिंह ने कहा कि बाबूजी की कमी आज बहुत खल रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम बहादुर सिंह सिर्फ उनके या उनके परिवार के अभिभावक नहीं थे, बल्कि पूरे जिले और बिहार के नेतृत्वकर्ता थे। जनता के दिलों में आज भी उनके प्रति सम्मान और स्नेह को देखकर यह प्रतीत होता है कि वे एक महान आत्मा थे। पूर्व मंत्री गौतम सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अनिरुद्ध कुमार, सी.टी. सिंह, तारकेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, अमर कुमा, प्राचार्य रतन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...