नोएडा, सितम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय महिला बॉक्सरों को विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं पर मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला बॉक्सर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बुधवार को ग्रेनो के जेपी ग्रीन रिसॉर्ट में सीआरसी ग्रुप की ओर से महिला बॉक्सरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यातिथि पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी रही। इस मौके पर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप, लिवरपूल में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली चार महिला बॉक्सर को सम्मानित किया गया। इनमें स्वर्ण पदक विजेता जैस्मिन और मीनाक्षी, जबकि रजत पदक विजेता नूपुर और कांस्य पदक विजेता पूजा रानी शामिल रही। इस मौके पर स्मृति ईरानी ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि महिला ...