हापुड़, जुलाई 27 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी शुक्रवार की देर शाम मोहल्ला आवास विकास कालोनी में अधिवक्ता मल्लिका खान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ता के परिवार से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। अधिवक्ता मल्लिका खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था। इसलिए हाल-चाल जानने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन व उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों से भी मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...