पटना, नवम्बर 11 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है। उन्होंने लिखा कि पार्टी के पदों पर बैठे कुछ व्यक्तियों की नीतियों से असंतुष्ट होकर यह फैसला लेना पड़ा है। हालांकि कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताया है। इस्तीफा भेजते हुए उन्होंने लिखा है कि पहले ही मैंने कहा था कि भविष्य में चुनाव नहीं लड़ूंगा। मेरे तीनों पुत्र भी कनाडा में रहते हैं, उनकी भी राजनीति में रुचि नहीं है। उन्होंने कहा है कि मेरे दादा, पिता भी पार्टी के विधायक रहे। मगर अब मेरे लिए कांग्रेस में रहना संभव नहीं है। इसलिए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे किसी दूसरे दल में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ...