हाजीपुर, सितम्बर 14 -- वैशाली, संवाद सूत्र। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि वैशाली के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वैशाली विकास संघ के सौजन्य से किया गया। अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह ने की। शुरुआत रघुवंश बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व जनसेवा के प्रति समर्पण तथा वैशाली के विकास में दिए गए योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि रघुवंश बाबू हमेशा गरीबों, किसानों और पिछड़े वर्ग के हक की आवाज बुलंद करते रहे। इस अवसर पर हरेंद्र राय, सुरेंद्र सिंह, हरी सिंह, मुंद्रिका सिंह, मोहमद मुस्तुफा, जीत नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी एवं बच...