जहानाबाद, सितम्बर 13 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर स्थित बाबू मुख्तार सिंह यात्री विश्राम गृह में शनिवार को मनरेगा मैन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर किसान नेता गोरख सिंह, भाजपा जिला मंत्री मीरा सिंह, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह चुन्नू, अधिवक्ता डॉक्टर साबिर हुसैन, समाजसेवी सत्यानंद दिवाकर, राजद नेता मनोज यादव, जन सुराज के करपी प्रखंड प्रवक्ता प्रतिक रंजन, जन सुराज नेता सुनील कुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि रघुवंश बाबू हमेशा शुचिता की राजनीति करते थे उन्होंने राजनीति की काली कोठरी में रहते हुए भी अपने ऊपर कोई दाग नहीं लगने दिया। हम सभी को उनसे आज भी सीख लेने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...