हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग लोक सभा के पूर्व सांसद सह भारत सरकार के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी नीलिमा सिन्हा ने सदर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम के दिव्यांग दिलीप सिंह को रोजगार के लिए ट्राई साइकिल सौंपी। बताते चले कि दिलीप सिंह डीवीसी चौक पर एक चाय की दुकान चला कर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्हें सोमवार को एक सादे समझ में बैट्री से संचालित 50 हजार रुपए मूल्य का ट्राई साइकिल पूर्व मंत्री ने डेमो टांड़ स्थित ऋषभ वाटिका आवास में प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने दिलीप सिंह को शुभकामना देते हुए कहा कि भविष्य में उन्हें बहुत सारी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। किसी भी इंसान को सबसे बड़ा अभिशाप उसकी शारीरिक विकलांगता होती है। जिसका दंश इन्होंने आज तक महसूस...